कंप्यूटर का ब्लॉक आरेख या डायग्राम
या
कंप्यूटर की कार्यप्रणाली ( Working System of Computer )
Computer शब्द की उत्पत्ति compute शब्द से हुई है जो कि कि लैटिन भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है गणना करना या कैलकुलेशन (calculation) करना है | इसीलिए कंप्यूटर को calculating device या संगणक भी कहा जाता ह । Arithmetic operation को अधिक speed से perform करता है । किन्तु आजकल इसका use Document बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है ।
एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो किसी कार्य को बहुत तेजी से एवं अत्यधिक शुद्वता से करती है | कंप्यूटर सिस्टम का निर्माण अनेक प्रकार की डिवाइसेस को जोड़कर किया जाता है | इन डिवाइसेस को उनके कार्य के आधार पर तीन वर्गों में बाँटा गया है –
- इनपुट इकाई (Input Unit)
- आउटपुट इकाई (Output Unit)
- केन्द्रीय प्रोसेसिंग इकाई (Central Processing Unit)
- इनपुट इकाई (Input Unit) –
यह एक ऐसी इकाई है जो विभिन्न प्रकार के इनपुट युक्तियों के लिए एक interface प्रदान करती है । इनपुट युक्ति द्वारा कम्प्यूटर में डाटा इनपुट किया जाता है । एक इनपुट इकाई के निम्नलिखित कार्य होते हैं –
- यह इनपुट किए गए डाटा को बायनरी कोड में बदलता है ।
- यह डाटा को इनपुट इकाई से मैमोरी तक भेजता है ।
- आउटपुट इकाई (Output Unit)
इसमें विभिन्न आउटपुट युक्तियों का संग्रह होता है अर्थात इसमें वे युक्तियां होती है जो प्रोसेसिंग का रिजल्ट प्रदर्शित करने के लिए उपयोग में लाई जाती है । एक आउटपुट इकाई के निम्नलिखित कार्य होते हैं –
- मुख्य मेमोरी से आने वाले आउटपुट को ग्रहण करना ।
- यह बाइनरी डाटा को पुनः यूजर के समझने योग्य प्रारूप में बदलता है ।
- केन्द्रीय प्रोसेसिंग इकाई (Central Processing Unit)
केन्द्रीय प्रोसेसिंग इकाई (CPU ) को कम्प्यूटर प्रणाली का दिमाग कहा जाता है । इसमें विभिन्न इलेक्ट्रानिक सर्किट होते हैं , जिनके आधार पर डाटा की प्रोसेसिंग होती है । ये विभिन्न निर्देशों को ग्रहण करते हैं तथा दिए गये निर्देशों के आधार पर प्रोसेसिंग करते हैं एवं इनका आउटपुट मेमोरी तक भेजते हैं । केन्द्रीय संगणक इकाई को भी तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है –
- मेमोरी इकाई ( Memory Unit – MU )
- अंक गणितीय एवं तार्किक इकाई ( Arithmetic & Logic Unit -ALU )
- कन्ट्रोल इकाई ( Control Unit -CU)
i) मेमोरी इकाई ( Memory Unit – MU ) – Data और instructions , जो computer में input device की मदद से enter किये जाते है , और final result , memory unit में stored होते है । Memory Unit के निम्नलिखित कार्य हैं ।
(a) प्रत्येक process होने वाले data को store करता है ।
(b) Processing को final result को store करता है ।
ii) अंक गणितीय एवं तार्किक इकाई ( Arithmetic & Logic Unit -ALU )- ALU arithmetic 3 logical operation at perform area है ALU चार Basic arithmetic operations जैसे + , -,* , और logical operations जैसे > , < > % , को perform करने के लिये design किये जाते है ।
iii) कन्ट्रोल इकाई ( Control Unit -CU) – ये दूसरी सभी units की activities को co – ordinate और control करता है ये computer का ” Central Nervous System ” कहा जाता है । ये निम्न function perform करता है ।
(A) यह main memory से Instruction प्राप्त करता है । instruct को Interpret कर controlling signal issue करता है । अतः signal का उपयोग दूसरी unit को चलाने में किया जाता है ।
( B ) ये सही समय में सही जगह पर डाटा को भेजने का कार्य करता है ।