21 March 2019 Current Affairs- Daily Current Affairs in Hindi
अंतरराष्ट्रीय समाचार
- कज़ाख़िस्तान देश के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव ने 19 मार्च 2019 को अपने पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद कज़ाख़िस्तान देश के राजधानी अस्ताना का नाम बदलकर “नूरसुल्तान” के नाम पर रखने का फैसला किया है ।
- वैश्विक प्रसन्नता रैंकिंग में फिनलैंड लगातार दूसरे बार भी पहले स्थान में है जबकि दक्षिण सूडान में लोग सबसे कम खुश थे।
राष्ट्रीय समाचार
- हाल ही में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAIL) ने स्टेनलेस स्टील से बने हुए स्मार्ट कूड़ेदान लांच किया, इसमें कचरा प्रबंधन के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया ,यह स्मार्ट कूड़ेदान एक बार भर जाने के बाद कूड़ा ले जाने वाले वाहन को सिग्नल भेजेगा, इससे सफाई भी बेहतर होगी और इसके लिए मानवीय हस्तक्षेप की ज़रुरत भी नही है , शुरू में इन स्मार्ट कूड़ेदानों को दक्षिण दिल्ली में भिकाजी कामा प्लेस तथा उत्तरिमे कमला नगर में स्थापित किया जाएगा।
- नई दिल्ली में आपदा रोधी बुनियादी ढांचे पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला (IWDRI) शुरू हुई है।
- वैश्विक प्रसन्नता रैंकिंग में भारत 140 वें स्थान पर रखा गया है
हस्ताक्षरित समझौते
- SBI ने बैंक आँफ़ चाइना के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसका उदेश्य व्यापारिक अवसरों को बढावा देना और दोनों बैंको के बीच तालमेल बढाना है
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने डिजिटल शिक्षा पहल पर सहयोग करने के लिए अफगानिस्तान सरकार के साथ आईआईटी मद्रास में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) द्वारा विकसित कई प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं।
नियुक्ति
- अनुराग भूषण को मलावी में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है
- लोकप्रिय भारतीय फैशन डिजाइनर रितु बेरी को उज्बेकिस्तान की सांस्कृतिक और पर्यटन राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
- किरण मजूमदार-शॉ को इन्फोसिस के स्वतंत्र निदेशक के रूप में पुनः नियुक्त किया गया है।
- भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में पद्मजा को फिजी में नियुक्त किया गया है।
निधन
- हाल में ही प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता चिन्मय राय का 79 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है
खेल समाचार
- दीक्षा डागर दक्षिण अफ्रीका महिला ओपन गोल्फ का ख़िताब जीतकर यूरोपीय टूर जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला गोल्फर बनी है
पुरस्कार
- हाल ही में ब्राज़ील के भौतिक शास्त्री व खगोलशास्त्री मार्सेल ग्लेइसेर को प्रतिष्ठित टेम्पलटन प्राइज 2019 से सम्मानित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय दिवस
- अंतरराष्ट्रीय वन दिवस 21 मार्च को मनाया जाता है