27 March 2019 Current Affairs – Daily Current Affairs in Hindi
VidyaGyaan
27 March 2019 Current Affairs – Daily Current Affairs in Hindi
अंतरराष्ट्रीय समाचार
दुबई में दुनिया की सबसे बड़ी ई-कचरा रीसाइक्लिंग खुल गई है।
हाल ही में एप्पल कंपनी ने अपने नाम पर एप्पल क्रेडिट नामक एक नए क्रेडिट कार्ड की घोषणा की। इसकी शुरुआत से केवल अमेरिका में उपलब्ध होगी।
राष्ट्रीय समाचार
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को क्रोएशिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के अवार्ड “ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द किंग तामिस्लाव “ से नवाज़ा गया है. यात्रा के दौरान इसे किंग ऑफ़ टोमीस्लाव ने राष्ट्रपति को दिया था ।
26 जून 2019 को एक समारोह में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा साइरस पूनावाला और गायक राहत फतेह अली खान को सम्मानित किया जाएगा।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने SWIFT नियम निर्देशों का पालन न करने के कारण पंजाब नेशनल बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। SWIFT एक वैश्विक मैसेजिंग सॉफ़्टवेयर है स्विफ्ट कोड का उपयोग दो अंतर्राष्ट्रीय बैंकों के बीच भुगतान करने के लिए किया जाता है ।
नियुक्ति
शंभू एस. कुमारन को मोरक्को साम्राज्यमें भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। वो वर्तमान में रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं ।
हाल में ही एम. आर. कुमार को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का अपर गैर-कार्यकारी निदेशक और अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्हें श्री हेमंत भार्गव के स्थान पर नियुक्त किया गया ।
निधन
हाल ही में रेडियो कमेंटेटर अनसूया देवी का निधन हो गया है ।
खेल समाचार
26 मार्च 2019 से इंडिया ओपन 2019 बैडमिंटन टूनामेंट का आयोजन नई दिल्ली में शुरु हुआ है।
ताइपे में आयोजित 12वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।