02 April 2019 Current Affairs – Daily Current Affairs in Hindi
VidyaGyaan
02 April 2019 Current Affairs – Daily Current Affairs in Hindi
हस्ताक्षरित समझौते
भारत और चिली ने तीन समझौते खनन, संस्कृति और विकलांग लोगों के सशक्तिकरण के क्षेत्र में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
नियुक्ति
गूगल इंडिया के प्रमुख राजन आनंदन ने इस्तीफा दिया उनकी जगह विकास अग्निहोत्री, जो वर्तमान में बिक्री के लिए भारत में गूगल के निदेशक के रूप में सेवा कर रहे हैं, तब तक अंतरिम जिम्मेदारी सम्भालेंगे।
बैंकिंग / व्यापार न्यूज़
रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (RNAM) ने गूगल के साथ मिलकर रिलायंस म्यूच्यूअल फण्ड के ग्राहकों को ध्वनि-आधारित वित्तीय लेनदेन करने मे सुविधा प्रदान किया।
खेल समाचार
12 वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारत ने 25 पदक जीते जिसमे कुल 16 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य पदक है।
एक अप्रैल की कट ऑफ तारीख पर भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार तीसरे साल आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा अपने पास ही रखा है।
निधन
प्रसिद्ध फिल्म तमिल निर्देशक जे. महेंद्रन (79 वर्षीय ) का निधन हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय दिवस
विश्व आत्मकेंद्रित (ऑटिज्म) जागरूकता दिवस मनाया गया । इस वर्ष का विषय सहायक तकनीक, सक्रिय भागीदारी (Assistive Technologies, Active Participation)है।