26 March 2019 Current Affairs – Daily Current Affairs in Hindi
अंतरराष्ट्रीय समाचार
- वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक पर स्वीडन शीर्ष स्थान पर है, जिसके बाद स्विट्जरलैंड और नॉर्वे हैं।
- भारत वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक पर 76वें स्थान पर है, जिसने 115 अर्थव्यवस्थाओं को ऊर्जा सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्थिरता और सामर्थ्य के साथ पहुंच को संतुलित करने में कितने सक्षम हैं। इस आधार पर स्थान दिया है।
राष्ट्रीय समाचार
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने क्रोएशिया, बोलिविया और चिली की आधिकारिक और राजकीय यात्रा पर गए है ।
- स्वदेशी रूप से विकसित ‘धनुष’ तोप को हाल ही में भारतीय सेना में शामिल किया गया है इसे देसी बोफोर्स भी कहा जाता है
- सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में पहाड़ियों, टीलों और ऐसे सार्वजनिक स्थलों पर राजनीतिक नारों, नेताओं की तस्वीरें और विज्ञापनों पर बैन लगा दिया है जिससे पर्यावरण का स्वरूप बिगड़ता हो
- औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना ने 25 मार्च 2019 को चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन पर सीएच 47 एफ (I) चिनूक हेलीकॉप्टर को अपने बेड़े में शामिल कर लिया. वर्तमान में भारतीय वायुसेना के अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने इसे ‘राष्ट्रीय धरोहर‘ करार दिया।
- हॉल ही में नवीन चावला द्वारा लिखित पुस्तक ‘Every Vote Counts’ का अनावरण हामिद अंसारी (पूर्व राष्ट्रपति) द्वारा किया गया।
- हॉल ही में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और पत्नी अनीता गोयल ने क्रैश- स्ट्रैप एयरलाइन बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है
नियुक्ति
- अनीता देवराज मुखर्जी को रिलायंस के स्वामित्व वाले फैशन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म com ने ब्रांड मार्केटिंग का प्रमुख नियुक्त किया है।
- कुणाल सोलंकी को BBDO इंडिया ने मुंबई कार्यालय के लिए उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
बैंकिंग / व्यापार न्यूज़
- एप्पल ने 25 मार्च 2019 को अपने एप्पल टीवी प्लस स्ट्रीमिंग सेवा की घोषणा की, जिसमें कुछ मूल टीवी शो उपलब्ध हैं।
खेल समाचार
- सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग में 5000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए है।
पुरस्कार
- हाल ही में पीटर ताबिची को विख्यात ग्लोबल टीचर प्राइज से सम्मानित किया गया है ।वे केन्या के रहने वाले हैं।