28 and 29 March 2019 Current Affairs – Daily Current Affairs in Hindi
VidyaGyaan
28 and 29 March 2019 Current Affairs – Daily Current Affairs in Hindi
अंतरराष्ट्रीय समाचार
नेपाल सरकार के द्वारा 29 और 30 मार्च 2019 को काठमांडू में नेपाल निवेश शिखर सम्मलेन का आयोजन करने जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य नेपाल को अनुकूल निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करना है
इजराइल के खोजकर्ताओं ने मृत सागर के नजदीक दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा खोज निकाली है
हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संयुक्त नौसेनिक अभ्यास AUSINDEX को आयोजित किया जाएगा
राष्ट्रीय समाचार
हाल ही में फेसबुक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म ने भारत में चुनावों में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से “कैंडिडेट कनेक्ट” तथा शेयर यू वोटेड” नामक दो टूल लांच किये हैं। इन टूल्स का उद्देश्य 2019 के आम चुनावों में जन सहभागिता को बढ़ावा देना है।
हाल ही में IIT दिल्ली के अनुसंधानकर्ताओं ने मलेरिया, क्षयरोग तथा सर्वाइकल कैंसर जैसे रोगों का पता बहुत कम समय में लगाने के लिए AI पर आधारित उपकरण बनाया है।
अडानी पोर्ट्स 200 एमएमटी कार्गो आवाजाही दर्ज करने वाला पहला भारतीय बंदरगाह ऑपरेटर बना ।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीती जिले में स्थित का एक गाँव में “ताशीगंग” विश्व का सबसे ऊँचा पोलिंग स्टेशन है, यह पोलिंग स्टेशन समुद्र तल से 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है ।
हस्ताक्षरित समझौते
भारत और अमेरिका के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं इस समझौते के तहत दोनों राष्ट्र देश-दर-देश (सीबीसी) रिपोर्ट का आदान-प्रदान करेंगे।
भारत-अफ्रीकी संघ ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर किये हस्ताक्षर किया । इस समझौता में अनुसंधान और विकास, क्षमता निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं, दवा व्यापार और दवाओं और निदान के लिए विनिर्माण क्षमताओं में सहयोग का मार्ग प्रदान करेगा।
नियुक्ति
बीसीसीआई के लोकपाल न्यायमूर्ति डी.के. जैन एड-हॉक एथिक्स अधिकारी के रूप में नियुक्त किया।
हाल में ही भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम के नए मुख्य कोच के रूप में वेसलिन मैटिक को नियुक्त किया गया है।
निधन
हाल ही में मलयालम भाषा की प्रमुख लेखिका आशिता का निधन केरल में हुआ। उन्होंने अपनी कहानियों व कविताओं के माध्यम से महिलाओं की स्थिति का वर्णन किया।
1963 में अंतरिक्ष में अपनी तीन उड़ानों में से पहली को पूर्ण करने वाले रूसी कॉस्मोनॉट वालेरी ब्यकोवस्की का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
बैंकिंग / व्यापार न्यूज़
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने स्कूली बच्चों के लिए युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम ‘YUVIKA’ लॉन्च किया।
खेल समाचार
हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास मे मांकड़िग की घटना हुई, मांकड़िग क्रिकेट में बल्लेबाज़ को आउट करने की एक विधि है। जिसमे पंजाब किंग्स इलेवन के कप्तान आर. अश्विन ने मांकड़िग विधि का उपयोग करते हुए राजस्थान के बल्लेबाज़ जोस बटलर को आउट किया ।
पुरस्कार
नोबेल पुरस्कार प्राप्तकर्ता अमर्त्य सेन को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के बोडले पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
हाल में ही जेफ्री हिंटन, यान लेकन और योशुआ बेंगियो को ट्यूरिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।