India, Static GK, Study Materials

भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गये प्रसिद्ध नारे

भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गये  प्रसिद्ध नारे [Famous Slogans Given By Indian Freedom Fighters]

हमारा देश को 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त हुई  भारत के स्वतंत्रता संग्राम में  अनेक भारतीय क्रांतिकारियों द्वारा ने देश की जनता को   आजादी के संघर्ष के लिए प्रसिद्ध नारे दिए , इन नारों ने सभी भारतीय क्रांतिकारियो के अन्दर देशभक्ति की भावना को जगा दिया था

सभी परीक्षा में रेलवे, यूपीएससी, पीसीएस, एसएससी, बैंक  और दूसरे सभी प्रतियोगिता परीक्षा में भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा  दिए गये प्रसिद्ध नारे सम्बंधित प्रश्न  पूछे जाते है   यहा भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा  दिए गये प्रसिद्ध नारे निम्निलखित है-

 

क्र . नारे / वाक्यांश नाम
1 करो या मरो महात्मा गांधी
2  तुम  मुझे ख़ून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा सुभाष चंद्र बोस
3  इंकलाब जिंदाबाद शहीद भगत सिंह
4 सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा मुहम्मद इकबाल
5 जन-गण-मन अधिनायक जय हे रवीन्द्रनाथ टैगोर
6 देश बचाओ, देश बनाओ पी.वी. नरसिंह राव
7 काम अधिक बाते कम संजय गांधी
8 स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है बालगंगाधर तिलक
9 वंदे मातरम बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
10 अंग्रेजो भारत छोड़ो महात्मा गांधी
11 मारो फ़िरंगी को मंगल पांडे
12 जय जवान जय किसान लाल बहादुर शास्त्री
13 श्रमेव जयते श्रीमती इंदिरा गाँधी
14 दिल्ली चलो सुभाषचंद्र बोस
15 पूर्ण स्वराज जवाहर लाल नेहरू
16 देश की पूजा है राम की पूजा है मदनलाल ढिंग्रा
17 कर मत दो सरदार वल्लभ भाई पटेल
18 संपूर्ण क्रांति जयप्रकाश नारायण
19 कश्मीर चलो मुरली मनोहर जोशी
20 हे राम महात्मा गांधी
21 जय जगत बिनोवा भावे
22 दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे चंद्र शेखर आजाद
23 साइमन कमीशन वापस जाओ लाला लाजपत राय
24 विजयी विश्व तिरंगा प्यारा श्यामलाल गुप्ता
25 जय हिंद सुभाषचंद्र बोस
26 हिन्दी, हिन्दू, हिन्दोस्तान भारतेन्दु हरिश्चंद्र
27 वेदों की ओर लौटो दयानन्द सरस्वती
28 आराम हराम है जवाहर लाल नेहरू
29 सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है राम प्रसाद बिस्मिल
30 हु लिव्स इफ इंडिया डाइज जवाहरलाल नेहरू
31 सत्यमेव जयते मदन मोहन मालवीय
32 मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा लाला लाजपत राय
33 दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे चंद्र शेखर आजाद
34 मुसलमान मूर्ख थे, जो उन्‍होंने सुरक्षा की मांग की और हिंदू उनसे भी मूर्ख थे,जो उन्‍होंने उस मांग को ठुकरा दिया अबुल कलाम आजाद

Also Read

You Might Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>