VidyaGyaan

भारत की प्रतिरक्षा सेना – थलसेना, वायुसेना और जलसेना के कमाण्ड तथा सैनिक प्रशिक्षण संस्थान

भारत की प्रतिरक्षा सेना

भारत की प्रतिरक्षा सेना – थलसेना, वायुसेना और जलसेना  के कमाण्ड तथा सैनिक प्रशिक्षण संस्थान

भारत की रक्षा के लिए सेना का गठन किया जाता है , जिसका सर्वोच्च सेनापति भारत का राष्ट्रपति होता है किन्तु रक्षा सबंधी सारा कार्य केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किया जाता है रक्षा मंत्री सशस्त्र सेनाओं के प्रशासन का कार्य करता है भारतीय सशस्त्र को निम्न तीन भागो में बाँटा  गया है
1.थल सेना (Army) – इसका प्रधान “चीफ आफ दी आर्मी स्टाफ “ होता है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है  प्रत्येक कमांड जनरल आँफिसर कमांडिंग –इन चीफ के अधीन होते है  इसे 7 कमांड में बाँटा गया है

भारतीय थल सेना के कमाण्ड (Indian Army Command)

क्रमांक कमाण्ड मुख्यालय
1. पश्चिमी कमांड चंडीमंदिर
2. पूर्वी कमाण्ड कोलकाता
3. उत्तरी कमाण्ड उधमपुर
4. दक्षिणी कमाण्ड पुणे
5. मध्य कमाण्ड लखनऊ
6. सेना प्रशिक्षण कमाण्ड शिमला
7. दक्षिण-पश्चिमी कमाण्ड जयपुर

2. जलसेना ( Navy) – इसका प्रधान एडमिरल रैंक का “चीफ आफ दी नेवल  स्टाफ “ होता है इसका मुख्यालय दिल्ली में है A समस्त जलसेना को तीन  कमांड में बाँटा गया है इसका अधिकारी एक “वाईस  एडमिरल “ होता है प्रत्येक कमाण्ड का विवरण इस प्रकार है –

भारतीय जलसेना के कमाण्ड (Indian Navy Command)

क्रमांक कमाण्ड मुख्यालय
1. पश्चिमी कमाण्ड मुंबई
2. पूर्वी कमाण्ड विशाखापट्टनम
3. दक्षिणी कमाण्ड कोच्चि

3.वायु सेना (Air Force )- इसका प्रधान “ एअर चीफ मार्शल रैंक “ का  होता है जिसे ‘चीफ आँफ दी एयर स्टाफ ‘  कहा जाता है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है A वायु सेना को सात कमाण्ड में बाँटा गया है जिसका विवरण इस प्रकार है –

भारतीय वायु सेना के कमाण्ड (Indian Air force Command)

क्रमांक कमाण्ड मुख्यालय
1. पश्चिमी वायु कमाण्ड दिल्ली
2. दक्षिण-पश्चिमी वायु कमाण्ड गांधीनगर
3. केंद्रीय वायु कमाण्ड इलाहाबाद
4. पूर्वी वायु कमाण्ड शिलांग
5. दक्षिणी वायु कमाण्ड तिरुवनंतपुरम
6. प्रशिक्षण (Traning) कमाण्ड बेंगलुरु
7. रखरखाव (Maintenance ) कमाण्ड नागपुर

कमीशण्ड आफिसरों की पद-श्रेणियाँ ( Post-division of commissioned officers)

स्थल सेना रैंक (इंडियन आर्मी) वायुसेना रैंक(इंडियन एयर फोर्स) जलसेना रैंक(इंडियन नेवी)
जनरल एयर चीफ मार्शल एडमिरल
लेफ्टिनेंट जनरल एयर मार्शल वाईस एडमिरल
मेजर जनरल एयर वाईस मार्शल रियर एडमिरल
ब्रिगेडियर एयर कमोडोर कमोडोर
कर्नल ग्रुप कैप्टेन कैप्टेन
लेफ्टिनेंट कर्नल विंग कमांडर कमांडर
मेजर स्क्वाड्रन लीडर लेफ्टिनेंट कमांडर
कैप्टेन फ्लाइंग लेफ्टिनेंट लेफ्टिनेंट
लेफ्टिनेंट फ्लाइंग अफसर सब लेफ्टिनेंट

भारत के सैनिक प्रशिक्षण संस्थान

भारतीय थलसेना के प्रशिक्षण संस्थान (Training institute of Indian Army)

क्रमांक संस्थान स्थान
1. नेशनल डिफेंस एकेडमी ( NDA) खडगवासला
2. इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) देहरादून
3. नेशनल डिफेंस कॉलेज नई दिल्ली
4. इंफैंट्री स्कूल मऊ
5. आर्म सेंटर अहमदनगर
6. आर्टीलरी स्कूल देवलाली

भारतीय जलसेना के प्रशिक्षण संस्थान (Training Institute of the Indian Air Force)

क्रमांक संस्थान स्थान
1. एयर फोर्स एडमिनिस्ट्रेटिव कोयम्बटूर
2. एयर फोर्स एकेडमी (IMA) हैदराबाद
3. पैराटूपर ट्रेनिंग स्कूल आगरा
4. एलीमेंट्री फ्लाइंग स्कूल बिदर
5. एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज जलाहाली ( बंगलुरु )

भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षण संस्थान (Training Institute of Indian Air Force)

क्रमांक संस्थान स्थान
1. आई ० एस ० एस ० ‘चिल्का ‘ भुवनेश्वर
2. आई ० एन० एस० ‘ तासिरकार्सा विशाखापट्टनम
3. आई ० एन० एस० ‘शिवाजी ‘ लोनावाला
4. आई ० एन० ‘बेन्दुरथी ‘ कोच्चि
5. इंडियन नेवल एकेडमी कोच्चि

Related Posts