नेशनल डॉक्टर डे(National Doctor’s Day) मनाने की शुरुआत कब से की गयी –
भारत में इसकी शुरुआत 1991 में तत्कालिक सरकार द्वारा की गई थी, तभी से हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. यह दिन भारत के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री को सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मनाया जाता है | भारत में हर साल 1 जुलाई को महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय (Dr. Bidhan Chandra Roy) की जयंती और पुण्यतिथि के सम्मान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor’s Day ) मनाता है.
नेशनल डॉक्टर डे या राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की थीम (Theme of National Doctor’s Day )
इस बार का थीम कोरोनावायरस से जुड़ा है. जिसे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किया जाता है. इस बार का थीम है ‘बिल्डिंग ए फेयरर, हेल्दियर वर्ल्ड'(Building a fairer, healthier worlds)
चिकित्सक दिवस 2020 की थीम “Lessen the mortality of COVID 19” है और स्पर्शोन्मुख (asymptomatic) हाइपोक्सिया और प्रारंभिक एग्रेसिव चिकित्सा के बारे में जागरूकता बढ़ना शामिल है।
कौन थे डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय-
डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना जिले में हुआ था।.डॉ. राय ने कोलकाता में अपनी मेडिकल की शिक्षा पूरी करने के बाद एमआरसीपी और एफआरसीएस की उपाधि लंदन से प्राप्त की। जिसके बाद साल 1911 में भारत में उन्होंने अपने चिकित्सकीय जीवन की शुरुआत की। इसके बाद वो कोलकाता मेडिकल कॉलेज में व्याख्याता बने। वहां से वे कैंपबैल मेडिकल स्कूल और फिर कारमिकेल मेडिकल कॉलेज गए।
इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य का पद चुना। हालांकि बाद में उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का पद भी संभाला। डॉ. राय को बाद में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए उन्हें पं. बंगाल राज्य का आर्किटेक्ट भी कहा जाता था। 80 वर्ष की आयु में साल 1962 में अपने जन्मदिन के दिन 1 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई।
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस ( National Doctor’s Day ) क्यों मनाया जाता है ?
इसप्रकार डॉक्टर्स डे भारत में हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय के जन्म दिवस की याद में मनाया जाता है, जिनका जन्म 01 जुलाई 1882 को हुआ था और उसी दिन 01 जुलाई 1962 में उनका निधन हो गया था। वे 1961 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। भारत में हर साल 1 जुलाई को महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय (Dr. Bidhan Chandra Roy) की जयंती और पुण्यतिथि के सम्मान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor’s Day ) मनाता है.