क्रम परीक्षण ( Ranking Test )
इस प्रकार के प्रश्नों में कुछ व्यक्तियों , वस्तुओं का स्थानों का Relative Position या Rank दिया हुआ होता है । अभ्यर्थियों को किसी एक व्यक्ति , वस्तु या स्थान का Position या Rank दूसरे व्यक्ति , वस्तु या स्थान को सापेक्ष मालूम करना होता है ।सभी परीक्षा में रेलवे ,एसएससी ,बैंक और दूसरे सभी प्रतियोगिता परीक्षा में संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं यहाँ क्रम परीक्षण या रैंकिंग टेस्ट रीजनिंग से संबंधित( Ranking Test Tips and Trick) प्रश्न हल करने की ट्रिक और प्रश्न दिए गए है
इसके अंतर्गत निम्नलिखित दो प्रकार से प्रश्न पूछे जाते है –
I. स्थान का क्रम
II.उस या लम्बाई का क्रम
क्रम परीक्षण ( Ranking Test ) से सम्बन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न और शार्ट ट्रिक
[Tricks to solve Ranking Test Question in easy way]
हमने नीचे प्रश्नों के प्रकार और शार्ट ट्रिक बताये है कि कितने प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है व उन्हें शार्ट ट्रिक से किस प्रकार हल किया जाता है |
सूत्र (TRICK ) -1 किसी कक्षा अथवा पंक्ति में कुल व्यक्तियों की संख्या = (किसी एक व्यक्ति का बाएँ या ऊपर से क्रम) + (उसी व्यक्ति का दाएँ या नीचे से क्रम) – 1
उदाहरण -एक पंक्ति में राम बाएँ से 10वाँ है तथा दाएँ से 14वाँ है तो बताओ पंक्ति में कुल कितने छात्र हैं?
(a) 20
(b) 22
(c) 23
(d) 24
हल(Solution)– (c )यहाँ राम का स्थान बाएँ से 10वाँ है तथा दाएँ से 14वाँ है, तो दोनों स्थानों को जोड़कर 1 घटा दिया जाए, तो कुल छात्र ज्ञात हो जाएँगे।
कुल छात्र =10 + 14-1 = 23
उदाहरण . एक पंक्ति में रोहित का स्थान प्रारंभ से 15 वां तथा अंत से 11 वां है । उस पंक्ति में कितने लोग है ?
( A ) 25
( B ) 26
( C ) 27
( D ) 24
हल(Solution) – ( A ) पंक्ति में कुल व्यक्तियों को संख्या = 15 + 11-13 26-1 = 25
उदाहरण 4 किसी पंक्ति में विजय का क्रम दोनों सिरों से क्रमश : 12 वाँ और 16 वाँ है । तो पंक्ति में कुल कितने छात्र है ?
( A ) 27
( B ) 26
( C ) 28
( D ) 16
हल(Solution)– कुल छात्रों की संख्या = 12 + 16= 28-1= 27
सूत्र (TRICK ) -2 किसी व्यक्ति का पंक्ति में दाएँ अथवा नीचे से स्थान = (पंक्ति में कुल व्यक्तियों की संख्या) – (उस व्यक्ति का पंक्ति में बाएँ या ऊपर से स्थान) + 1
उदाहरण .-एक कक्षा में 72 छात्र हैं जिसमें राम बाएँ से 400 । है तो दाएँ से राम का स्थान क्या होगा?
(a) 33
(b) 22
(c) 23
(d) 24
हल(Solution)– यहाँ दाएँ से स्थान पूछा है, तो [कुल छात्र – बाएँ से स्थान +1]
सूत्रानुसार, दाएँ से स्थान= 72-40+ 1 = 33वाँ
उदाहरण 40 छात्रों की कक्षा में मोहन का स्थान ऊपर से 21 वाँ है । बतायें की उसका कम नीचे से क्या होगा ?
( A ) 22 वां
( B ) 20 वां
( C ) 21 वां
( D ) 19 वां
Solution : ( B ) मोहन का पंक्ति में नीचे से क्रम = 40-21 + 1 = 20 वाँ .
उदाहरण 3 एक कक्षा में संजीव एवं रमन को क्रमशः 13 वां एवं 14 वाँ क्रमांक दिया गया है । यदि कक्षा में कुल 23 लड़के हो , तो उनका क्रमांक नीचे से क्या होगा ?
( A ) 11 वां एवं 10 वाँ
( B ) 9 वाँ एवं 10 वीं
( C ) 10 वां एवं 9 वां
( D ) 10 वां एवं 11 वां
Solution : ( A ) संजीव का नीचे से क्रमांक = 23-13 + 1 = 11 वाँ
रमन का नीचे से क्रमांक 23-14 + 1 = 10 वाँ
सूत्र (TRICK ) -3 किसी व्यक्ति का पंक्ति में बाएँ अथवा ऊपर से स्थान = (पंक्ति में कुल व्यक्तियों की संख्या) – (उस व्यक्ति का पंक्ति में दायें या नीचे से स्थान) +1
उदाहरण : 30 लड़कियों की एक कुतर में राधा दाएँ छोर से 15वाँ स्थान है। बताएँ कि राधा का बाएँ छोर से क्या स्थान होगा?
(A) 17वाँ
(B) 16वाँ
(C) 15वाँ
(D) 14वाँ
हल(Solution)- (b) राधा का बाएँ छोर से स्थान = 30 -15 + 1 = 16 वाँ
सूत्र (TRICK ) -4 जब दो व्यक्ति आपस में अपना स्थान परिवर्तन कर ले तो कुल संख्या ज्ञात करना। एक का नया स्थान + दूसरे का पुराना स्थान – 1
उदाहरण एक पंक्ति में राम प्रारंभ से 10 वें स्थान पर तथा रहीम अंत में 8 वें स्थान पर था । जब दोनों ने आपस में स्थान बदल लिया तो राम प्रारंभ से 16 वें स्थान पर हो गया । बतायें उस पंक्ति में कुल कितने लड़के थे?
( A ) 24
( B ) 26
( C ) 20
( D ) 23
हल(Solution)- कुल लड़के =एक का नया स्थान (राम प्रारंभ से 16 वें स्थान) + दूसरे का पुराना स्थान(रहीम अंत में 8 वें स्थान) – 1 =16 + 8-1=23
सूत्र (TRICK ) -5 जब दो व्यक्ति अपना स्थान परिवर्तन कर ले तो मध्य स्थान के व्यक्तियों की संख्या ज्ञात करना स्थान परिवर्तन के बाद जितनी वृद्धि या कमी होती है उसमें से – 1 करने पर मध्य के व्यक्तियों की संख्या ज्ञात की जा सकती है।
सूत्र (TRICK ) -6 जब दो व्यक्ति अपना स्थान परिवर्तन कर लें तथा एक का नया स्थान ज्ञात हो और दूसरे का नया स्थान ज्ञात करना हो तो स्थान परिवर्तन के बाद एक व्यक्ति के मान में जितनी वृद्धि या कमी होती है उतनी ही वृद्धि या कमी दूसरे के मान में कर दी जाती है।
उदाहरण – लडकियों कि एक पंक्ति में सीमा की रैंक बाएँ से 8 स्थान पर है तथा दायें से रीना 17 स्थान पर है, यदि वे दोनों एक – दुसरे के साथ अपनी जगह बदल लेते है और अब सीमा बाएँ से 14 स्थान पर है, तब उस पंक्ति में कुल कितने लडकियां है
हल(Solution)- सीमा बाएँ से 14 वे स्थान पर है और वे दोनों यदि एक – दुसरे से अपनी जगह बदल लेते है, तब दायाँ से 17 वे स्थान पर आ जाएगी , अतः कुल लडकियां= L + R = 14 + 17 -1 = 30
अतः उस पंक्ति में कुल 30 लडकियाँ होगी |