VidyaGyaan

परीक्षा के समय तनाव का कारण और तनाव से बचने के टिप्स

Exam Phobia

Exam Phobia

परीक्षा के समय तनाव का कारण और तनाव से बचने के टिप्स

जब बच्चे नियमित पढाई नहीं करते है और जैसे ही परीक्षा पास आने लगती है वैसे ही students  में एग्जाम फोबीया(Exam phobia)  हो जाता है | एग्जाम फोबिया मतलब  students के  अन्दर परीक्षा से  होने वाले तनाव के  कारण भय और डर आ जाता है | और वह दिन रात अच्छे नंबर लेने के लिए पढाई करने लगते है और  ऐसी स्थितिमें उनके अन्दर परीक्षा का तनाव हो जाता है आलम ये होता है कि  वो सही से खाना पीना छोड़ रात दिन पढाई करते है ये  तनाव , डर और भय ये सब  उनके लिए ठीक नही है उसका असर उनके result और health पर पड़ता है

परीक्षा के समय  तनाव का कारण (The cause of stress during examination)

 

 

 

 

परीक्षा के समय  तनाव से बचने के टिप्स  (Tips to Avoid Stress during examination)

परीक्षा के  समय तनाव से  बचने के लिए इस बात का ध्यान रखना  होगा चाहे कितना कम टाइम हो  एग्जाम से डरना नही चाहिए और मेहनत के साथ अभ्यास के साथ पढ़ना चाहिए  और नियमित पढाई करना चाहिए जिससे एग्जाम टाइम   एग्जाम तनाव न हो साथ ही पड़ी के साथ short note बना लेना चाहिए जिससे एग्जाम समय कम टाइम में रिवीजन कर  सके|

परीक्षा के समय तनाव से बचने के लिए निम्न बातो को ध्यान रखना चाहिए