बिना कोचिंग के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें
(How to prepare for competitive exam without coaching)
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
आज दिन प्रति दिन competition बढता जा रहा है और लोग Competition form आते ही कोचिंग search करने लगते है बहुत से लोग सोचते है बिना कोचिंग के एग्जाम clear नही हो सकता है लेकिन ऐसा नही है आप बिना कोचिंग के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते है और Exam Clear कर सकते है बस उसके लिए कड़ी मेहनत लगन और आत्मविश्वास जरुरी है
किसी ने ठीक कहा है –सफलता की पोशाक कभी तैयार नहीं मिलती, इसे बनाने के लिए मेहनत का हुनर चाहिए।
जब हम किसी competitive Exam की preparation करना start करते है तो सबसे बड़ी problem होती है कि कहा से Starting की जाये क्या पढ़े क्या नही कौन सी Book पढ़े , कौन से Writer की Book होनी चाहिए ,क्या पढ़ें क्या ना पढ़े , कठिन चीजें समझ में आएंगी कि नहीं आयेंगी , ऐसे तमाम तरह के प्रश्न हर एक के दिलो दिमाग में आने लगते हैं । यहा कुछ टिप्स बता रहे है जिससे आप बिना कोचिंग के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते है –
1.आत्मविश्वास ( Self Confidence) – Exam की preparation करने में पहला step आत्मविश्वास है आपको अपने अन्दर mind में यह बात आत्मविश्वास के साथ बोलनी है कि मैं इस exam को clear कर सकता हू ,मै मेहनत से पढाई करुगा और एग्जाम clear करुगा | अगर आपने Preparation बहुत अच्छे से किया लेकिन Exam आत्मविश्वास के साथ नही देगे तो तो exam मे Question का Answer आते हुए भी आप Answer को गलत कर के आ सकते है।
सफलता के लिए आत्म-विश्वास आवश्यक है, और आत्म-विश्वास लिए तैयारी.
One important key to success is self-confidence. An important key to self-confidence is preparation.
2. पढाई की प्लानिंग ( Planning for Study)- दूसरा Step है planning , बिना planning के सफलता संभव नही है planning करने से हम एक रास्ता बनाते है की हमे कैसे चलना है क्या करना है कि हमें कैसे पढाई करनी है क्या क्या पढना है इसके लिए Exam की preparation start करने से पहले आपको अपने exam के बारे में सभी information पता होनी चाहिए जैसे – Exam Syllabus, Exam date, Notification etc.
Competitive Exam को pass करने के लिए हमें विशेष प्रकार कि Strategy बनानी होती है । अगर हम सही Strategy के साथ सही तरीके से तैयारी करे, तो बिना किसी कोचिंग के भी Competitive exam pass कर सकते हैं ।
सफलता = अच्छी योजना + सकारात्मक दृष्टिकोण
Success = Good Planning + Positive Attitude
3.समय सारणी ( Time Table)- तीसरा Step है making time table, Exam के syllabus को ध्यान में रखते हुए आप अपना टाइम टेबल बनाए ताकि समय पर सारा Syllabus cover हो सके। हर subject को अच्छे से पढ़े और कमजोर subject को ज्यादा time दे ।
समय का वही टुकड़ा आपका अपना होता है, जिसका आप उपयोग करते हैं।
While the same piece of your own, which you use.
व्यस्त रहना महत्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि चीटियाँ भी व्यस्त रहती हैं, महत्वपूर्ण यह है कि आप किस कार्य में व्यस्त हैं- “ हेनरी डेविड”
4. स्टडी मटेरियल (Study Material ) – Exam के Subjects के according Study Material collect कर use करे | Exam आते ही Market में बहुत सारी books available हो जाते है और आप confuse होते है कौन सी बुक अच्छी है कौन सी नही , इसके लिए आप कोई एक अच्छी सीexam से संबंधित book पढ़ सकते हैं या की अलग-अलग subject के लिए अलग-अलग book भी ले सकते हैं। जिससे आप बहुत से Competitive exam की तैयारी एक ही बुक से कर सकते हैं। One Subject एक ही Book से पढे जिससे आप कंफ्यूज न हो । और उस book को कई बार पढ़े अगर किसी topic में problem हो तो आप इंटरनेट से भी help ले सकते हैं ।
5.नियमित पढ़ाई(Regular Study)- नियमित एकाग्रता के साथ पढाई करे । रेग्युलर पढाई करने से आप पढाई को बौझिल महसूस नही करेगे और आप time से Exam के according syllabus कम्पलीट कर सकते है । हमें एक दिन ही 7 से 8 घन्टे पढ़ाई करना चाहिए ।अगर रोज 7 से 8 घंटे पढ़ाई नहीं कर पाते तो जिस दिन पढाई कम किया ह उसका भरपाई दूसरे दिन करना चाहिए हमें सप्ताह में 42 घंटे और प्रतिदिन 6 घन्टे औसतन पढाई करना चाहिए।
6.पढाई का वातावरण ( environment of Study) – कहते है किसी भी Competition Exam में सफलता के लिए कोचिंग क्लास में Join करना बहुत ही आवश्यक है लेकिन ऐसा नही है बिना कोचिंग के self Study कर आप एग्जाम पास कर सकते है ,आज काल इन्टरनेट में आप जहा भी आपको problem होती है उसके लिए topic से रिलेटेड free video available है बस आपको अपने आपको टाइम टाइम से self motivate करने की जरूरत है और खुद motivate कर पढाई का environment बनाना है।
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।
7.नोट्स बनाए (Making Notes)- जब आप कोई टॉपिक्स पढ़ते है तो पढाई के साथ साथ उसमे महत्पूर्ण टॉपिक्स एंड पॉइंट्स की नोट्स बनाते जाये । एक प्रैक्टिस शॉर्ट नोट्स की तरह होती है। यह कम समय में और महत्पूर्ण पॉइंट्स को आसानी से कभी भी पढ़ाई का रिविजन करा सकेंगे। नोट्स तैयार करते समय पॉइंट्स वाइज और चार्ट का भी use कर सकते है | जिससे समझने में आसानी होगी नोट्स बनाने के बाद उन टॉपिक्स को एक बार ध्यान पूर्वक पढ़ें , जिससे आपको समझ आ जायेगा की कोई important टॉपिक या points छुट तो नही और अपने जो लिखा है वो अच्छे से समझ आ जायेगा |
8.पुराने प्रश्न पत्र हल करना (Solve Old Question paper)- अगर आप किसी भी परीक्षा में पूछे गये पिछले 5-10 years के प्रश्नों का गहन अध्ययन करते है, तो आपको पेपर पैटर्न का knowledge हो जायेगा और आपका confidence level बढ़ जायेगा और आप अपनी कमियों को भी अच्छी तरह से जान जायेंगे और दूर करे सकेगे । जब आप पुराने प्रश्न पत्र solve करें और exam time limit में पूरा करे । solve करने के बाद अपने गलत उत्तर व सही उत्तर का मूल्यांकन कर नंबर दें। जिससे आपको पता चल सके कि आप कहां कमजोर है और किस topic पर मेहनत करनी है ।
9. खुद के Knowledge की जाँच (Self Test Knowledge)- Self confidence और knowledge चेक करने के लिए कोचिंग में weekly exam कराए जाते हैं जिसमें students का exam से डर खत्म हो जाता है और exam मे जल्दी से सवालों को सॉल्व करना भी सीख जाते हैं। आप भी घर में ऐसा कर सकते है और पता कर सकते है कौन सा सब्जेक्ट weak है किस subject में ज्यादा मेहनत करनी है कमियों को पहचान कर दूर कर सकते है साथ ही Confidence level भी बढ़ाने के लिए practice करना चाहिए ।
10.सेहत का ख्याल रखे (Take care Health)- Exam preparation करते हुए आप अपनी health का भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि आपका शरीर और दिमाग जब तक सही नही होगा तब तक आप पढाई नहीं कर सकते इसके लिए व्यायाम करें ,शरीर या दिमाग को फिट रखने के लिये व्यायाम बहुत जरूरी है। इससे दिमाग फ्रेश और तनावमुक्त रहेगा और आपके पढाई में मन लगेगा।
अपने शरीर की देखभाल करो. यही वह जगह है जहाँ तुम्हे रहना है.
Take care of your body. It’s the only place you have to live.
Bahot badiya he thanks
Thanku so much sir ji
Sir ek baat puchna h Railway ke exam September Me hoga mere pass only 50 days kiya exam clear ho jayega me regular 7se8Hours study karuga plz sir ho jyga kya exam pass ..
helpful article sir
Thanku sir ji app na bhut achebat batiya ha sir ji mara name ajit teavitya ma village nirojpur amma khekra baghpat sa hu sir ji my nu.7465988489 sir ji plz call me now
nice post sir bahut acha likha hai
very informative 👍👍
Thanks for this great Information 🙏🏻🙏🏻