Rabindranath Tagore (Gurudev) was the first Nobel Laureate of Asia and famous for his great work “Gitanjali”
Name– Rabindranath Tagore
Born- 7 May 1861, Kolkata India
Died-7 August 1941, Kolkat India
Parents– Debendranath Tagore (Father) and Sarada Devi (Mother)
Nationality- Indian
Field- Literature, Music
Award– Nobel Prize in Literature(1913)
Rabindranath Tagore Quotes in English and Hindi
Quote 1 : Let us not pray to be sheltered from dangers but to be fearless when facing them.
हम ये प्रार्थना ना करें कि हमारे ऊपर खतरे न आयें, बल्कि ये करें कि हम उनका सामना करने में निडर रहे।
Quote 2 : Everything comes to us that belongs to us if we create the capacity to receive it.
सब कुछ हमें मिलता है जो हमसे संबंधित है .अगर हमारे अन्दर उसे प्राप्त करने की क्षमता है।
Quote 3 : The butterfly counts not months but moments, and has time enough.
तितली महीने नहीं क्षण गिनती है, और उसके पास पर्याप्त समय होता है।
Quote 4 : If you shut the door to all errors, truth will be shut out.
यदि आप सभी गलतियों के लिए दरवाजे बंद कर देंगे तो सच बाहर रह जायेगा।
Quote 5: Depth of friendship does not depend on length of acquaintance.
मित्रता की गहराई परिचय की लम्बाई पर निर्भर नहीं करती ।
Quote 6: A mind all logic is like a knife all blade. It makes the hand bleed that uses it.
सिर्फ तर्क करने वाला दिमाग एक ऐसे चाक़ू की तरह है जिसमे सिर्फ ब्लेड है. यह इसका प्रयोग करने वाले के हाथ से खून निकाल देता है।
Quote 7: We live in the world when we love it.
हम दुनिया में तब जीते हैं जब हम उसे प्रेम करते हैं।
Quote 8: Facts are many, but the truth is one.
तथ्य कई हैं पर सत्य एक है।
Quote 9: The water in a vessel is sparkling; the water in the sea is dark. The small truth has words which are clear; the great truth has great silence.
बर्तन में रखा पानी चमकता है; समुद्र का पानी अस्पष्ट होता है. लघु सत्य स्पष्ठ शब्दों से बताया जा सकता है, महान सत्य मौन रहता है।
Quote 10: Every difficulty slurred over will be a ghost to disturb your repose later on.
हर एक कठिनाई जिससे आप मुंह मोड़ लेते हैं,एक भूत बन कर आपकी नीद में बाधा डालेगी।
Quote 11: Age considers; youth ventures.
उम्र सिर्फ सोचती हैं और जवानी करके दिखाती हैं।
Quote 12: By plucking her petals, you do not gather the beauty of the flower.
कोई भी व्यक्ति फूलो कि पंखुडियां तोड़, उसकी खूबसूरती इकठ्ठा नहीं कर सकता।
Quote 13: Faith is the bird that feels the light when the dawn is still dark.
आस्था उस पक्षी कि तरह है, जो सुबह के अँधेरे में भी उजाले को महसूस करती है।
Quote 14: He who is too busy doing good finds no time to be good.
वो जो अच्छाई करने में बहुत ज्यादा व्यस्त है ,स्वयं अच्छा होने के लिए समय नहीं निकाल पाता.
Quote 15: In Art, man reveals himself and not his objects.
कला में व्यक्ति खुद को उजागर करता है कलाकृति को नहीं।
Quote 16: Love does not claim possession, but gives freedom.
प्रेम अधिकार का दावा नहीं करता , बल्कि स्वतंत्रता देता है ।
Quote 17: The burden of the self is lightened when I laugh at myself.
जब मैं खुद पर हँसता हूँ तो मेरे ऊपर से मेरा बोझ कम हो जाता है।
Quote 18: You can’t cross the sea merely by standing and staring at the water.
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप समंदर पार नहीं कर सकते।
Quote 19: Life is given to us, we earn it by giving it.
जीवन हमें दिया गया है, हम इसे देकर कमाते हैं।
Quote 20: The highest education is that which does not merely give us information but makes our life in harmony with all existence.
उच्चतम शिक्षा वो है जो हमें सिर्फ जानकारी ही नहीं देती बल्कि हमारे जीवन को समस्त अस्तित्व के साथ सद्भाव में लाती है।
Related Posts